राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में वोटिंग शुरू, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया मतदान, आमजन से की अपील - आप भी वोट जरूर दें

उदयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी रण जारी है. उदयपुर के 70 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी आज अपनी पत्नी अनिता कटारिया के साथ मतदान किया. इस दौरान कटारिया ने कहा कि लोग मतदान अवश्य करें.

nagar nigam udaipur, निकाय चुनाव उदयपुर

By

Published : Nov 16, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 10:12 AM IST

उदयपुर. नगर निगम के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बता दें कि शहर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है. चुनाव को लेकर शनिवार को राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी उदयपुर के वार्ड नंबर 15 में अपनी धर्मपत्नी अनिता कटारिया के साथ मतदान किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया मतदान

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

इस दौरान एक बार फिर कटारिया ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी उदयपुर में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. बता दें कि उदयपुर में 323 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं कुल 386501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया के साथ ही कई अन्य लोग भी उदयपुर में मतदान करते दिखाई दिए. 19 नवंबर को मतगणना और 26 नवंबर को महापौर पद का चुनाव होगा.

Last Updated : Nov 16, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details