उदयपुर.लोकसभा के महासंग्राम के बीच उदयपुर पहुंचे प्रकाश जावड़ेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी हार के लिए एक बार फिर से ईवीएम को जिम्मेदार ठहराएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा'.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उदयपुर में बातचीत के दौरान कहा कि अभी सिर्फ पहले चरण का चुनाव हुआ है लेकिन इस चुनाव में जनता का रुझान देख कांग्रेस के नेता अभी से ईवीएम पर दोष मढ़ना शुरू कर दिए हैं. जावड़ेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 5% विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट की जांच की जाए लेकिन कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट पर भी विश्वास नहीं है.
जावड़ेकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाल 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा' वाला हो गया है. उन्होंने कहा कि हवा से तो यही लगता है कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. वहीं, इस दौरान जावड़ेकर ने यह भी बताया कि जब देश में कांग्रेस पार्टी जीतती है और उनकी सरकार बनती है तब उन्हें ईवीएम में दोष नहीं लगता लेकिन जब वह चुनाव हारते हैं तब उन्हें ईवीएम में दोष दिखाई देता है.
वहीं, जावड़ेकर कांग्रेसी नेताओं पर ईवीएम को गायब करने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग ईवीएम हैक करने की बात करते थे वही लोग अब हिंदुस्तान में आकर ईवीएम गायब करने में लगे हैं लेकिन जनता सब जान चुकी है और अब किसी भी भ्रम में नहीं आने वाली है.