उदयपुर.प्रदेश के लेक सिटी उदयपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार इतना बढ़ता जा रहा है कि बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम देते हुए नजर आते है. जिले में आज मंगलवार को भी चेन स्नैचिंग की एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को अपना निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
वृद्ध महिला से मारपीट कर चेन छीना बता दें कि जिले के सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में आज मंगलवार को बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. महिला के साथ हुआ पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित महिला कमला कुंवर राणावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
पढ़ें- दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका
सीसीटीवी कैमरे में आए फुटेज के अनुसार, घटना सुबह की है. महिला अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकली थी. वह एक पेड़ के पास खड़ी थी. तभी वहां बाइक पर दो बदमाश आए और एक बदमाश बाइक से उतरकर महिला के साथ मारपीट कर जबरन गले में पहनी चेन तोड़ ली. इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने जब बदमाशों को पकड़ना चाहा, तब तक वे वहां से फरार हो चुके थे.
पढ़ें- थावरचंद गहलोत ने सीएम गहलोत से किया आग्रह, प्रदेश में दिव्यांगजनों का आरक्षण 4 से बढ़ाकर 6 प्रतिशत हो
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां सोमवार को उदयपुर के मादड़ी इलाके में पीएनबी बैंक में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार को बदमाशों ने आम महिला को अपना निशाना बनाते हुए चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया.