राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वेतन विसंगति को लेकर रोडवेजकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, मांगें नहीं मानने पर चक्का जाम की चेतावनी

वेतन विसंगति समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उदयपुर रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे प्रदेश भर में फिर से चक्का जाम करेंगे.

By

Published : Jul 16, 2019, 5:36 PM IST

रोडवेज कर्मचारियों का गहलोत सरकार को चेतावनी

उदयपुर. प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. उदयपुर में भी रोडवेजकर्मियों ने सांकेतिक रुप से प्रदर्शन करते हुए सरकार को अपना वायदा याद दिलाने की कोशिश की.

रोडवेज कर्मचारियों का गहलोत सरकार को चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने चुनावी दौर में रोडवेजकर्मियों से वाएदे किए थे. लेकिन सरकार के पहले बजट में उन वायदों की झलक कहीं नजर नहीं आई. ऐसे में अब रोडवेजकर्मी फिर आक्रोषित हैं और सरकार से मांगें पूरी करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

ये है रोडवेजकर्मियों की मांगें

  • वेतन विसंगतियों को दूर करना
  • पेंशनरों को समय पर पेंशन मिलना
  • नई रोडवेज बसों की खरीद
  • रोडवेज में रिक्त पदों को भरना जैसी कई मांगों को लेकर लंबे समय से रोडवेजकर्मी आंदोलनरत हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details