राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : सलूम्बर बस स्टैंड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा...आमजन परेशान - Illegal Encroachment

उदयपुर के सलूम्बर नगर पालिका क्षेत्र का मुख्य बस स्टैंड इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चपेट में हैं. जिस वजह से जहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

उदयपुर न्यूज, Udaipur News, सलूम्बर मुख्य बस स्टैंड, Salumbar Main Bus Stand, अवैध अतिक्रमण

By

Published : Sep 10, 2019, 5:14 PM IST

सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूम्बर नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड में अवैध अतिक्रमण के चलते यात्रियों को काफी मुसीबत हो रही है. कई बार तो हादसे होते-होते बच गए हैं. इन हादसों का मुख्य कारण बस स्टैंड पर अस्थाई थैला गाड़ी व्यवसायियों का खड़े रहने और दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का सामान फुटपाथ पर रखाना भी माना जा सकता हैं.

सलूम्बर मुख्य बस स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण से आमजन परेशान

बता दें कि कुछ दिनों पहले स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगर में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें सड़कों और फुटपाथ पर बैठे अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. जिससे शहर की सड़कें चौड़ी और खुली दिखने लगी और आमजन और वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं रही.

यह भी पढ़ें : जुआखेलते पकड़े गए भाजपा के पूर्व विधायक समेत 6 गिरफ्तार, 4.15 लाख रुपए बरामद

वहीं कुछ समय ही बाद फिर से अतिक्रमणकारियों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दिया. जिसके चलते आमजन से लेकर वाहन चालकों को फिर से परेशान होना पड रहा हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक स्थानीय नगरपालिका प्रशासन इन राहगीरों और वाहन चालकों को इस समस्या से निजात दिला पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details