उदयपुर.शहर में तीन युवकों को एक युवती का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया है. दरअसल उदयपुर-नाथद्वारा मार्ग पर तीन बाइक सवार युवकों के एक युवती का पीछा कर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस दौरान युवती ने साहस दिखाते हुए ना सिर्फ युवकों का वीडियो बनाया बल्कि राजस्थान पुलिस को ट्वीटर पर टैग करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद तुरंत एक्शन में आई सुखेर थाना पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
युवकों ने कई किलोमीटर तक किया युवती का पीछा: जानकारी में सामने आया कि युवती नाथद्वारा से उदयपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए गंदी हरकतें करना शुरू कर दिया. उनकी हरकतों से परेशान युवती ने अपने मोबाइल से तीनों बाइक सवार युवकों का वीडियो बनाया. जिसके बाद राजस्थान पुलिस को ट्वीटर पर टैग करते हुए वीडियो अपलोड कर पूरी जानकारी शेयर की. इस दौरान जैसे ही युवती ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो घबराए तीनों युवकों ने अपना मुंह छुपाना शुरू कर दिया.
पढ़ें:स्कूल टॉयलेट की छत से मनचले ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पीछा करने पर कूद कर भागा