उदयपुर. भीषण गर्मी के चलते भूगर्भिक जल के रसातल पहुंचने पर खेतों में फसलों को बचाने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे है. जिले के सराडा थाना क्षेत्र के बाणा खुर्द गांव में हमेरगढ़ रोड पर गुरूवार को एक कुआं गहरा करने के कार्य के दौरान अचानक क्रेन का रस्सा टूट जाने से चार मजदूर कुएं में गिर कर गंभीर घायल हो गए.
कुआं गहरा करने के दौरान टूटी क्रेन की रस्सी...4 मजदूर घायल - rajasthan
उदयपुर जिले के सराडा थाना क्षेत्र के बाणा खुर्द गांव में हमेरगढ रोड पर कुएं की खुदाई करने के दौरान अचानक से क्रेन का रस्सा टूट जाने से चार मजदूर कुएं में गिर गए. जो गंभीर रूप से घायल हो गए.
आपको बता दें कि यह हादसा कुएं में उतरते समय हुआ, जब क्रेन के बकेट में खडे़ होकर मजदूर कुएं में उतर रहे थे. अचानक से क्रेन का रस्सा टूट गया. जिससे चारों मजदूर बकेट सहित कुएं में गिर गये. हादसे में घायल हुए कालू मीणा, देवीलाल मीणा, भेरु लाल मीणा और प्रकाश मीणा सभी बेडावल निवासी थाना सलूम्बर के बताए जा रहे हैं.
हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सलूम्बर आस्पताल पहुंचाया गया. जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुएं की गहराई का कार्य पिछले करीब एक महीने से चल रहा है और कार्य करने वाले सभी मजदूर एक ही गांव के हैं.