उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उदयपुर जिले में कोरोना के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान हेल्थ विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं, 2036 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है. उदयपुर जिले में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद में चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है. हेत्थ विभाग ने मरीज के सभी संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया है.
उदयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति हुई मौत : उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामणिया ने बताया कि मृतक की उम्र 62 वर्ष थी,जिसकी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. सीएमएचओ ने बताया पिछले लंबे समय से मृतक टीबी की बीमारी से भी ग्रसित था. वह पिछले दिनों अहमदाबाद में इलाज कराने के बाद एमपी अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि उदयपुर में फिलहाल कोरोना के 40 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 197 एक्टिव केस है. अब शहरों से लेकर गांव तक कोरोना का असर दिखने लगा है. चिकित्सा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मामले को बढ़ता देख लोगों को मास्क लगाना, बार बार हाथ धोने सावधानी का ध्यान रखना चाहिए.