उदयपुर.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने एक बार फिर से हमला बोला है. राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान सरकार महिला को सुरक्षा और सम्मान देने में पूर्णतया असफल रही है. प्रदेश में प्रतिदिन 20 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न, हिंसा और अन्य अपराधों की एक लाख से अधिक घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस शासन की तुष्टिकरण और अपराधियों को संरक्षण के कारण महिलाओं अपराधों की आधे से अधिक घटनाओं में पुलिस निष्पक्ष जांच किए बिना ही अंतिम प्रतिवेदन लगा देती है.
विधायक दीप्ति किरण किरण माहेश्वरी ने उदयपुर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज के कारण महिलाएं थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं. कितने ही पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और भयभीत कर दुष्कर्म करने के अभियोग लगाए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने ही सरकार पर महिला सुरक्षा में उदासीनता के आरोप लगाए हैं.