उदयपुर. प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन चुके दुल्हन अपहरण कांड के पांच आरोपियों को कोर्ट ने गुरुवार को 11 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दरअसल, सवीना थाना क्षेत्र से इन पांचों आरोपियों ने एक दुल्हन का अपहरण कर लिया था. जिन्हें पुलिस ने जयपुर से 24 घंटों के मध्य ही पकड़ लिया था
उदयपुर: दुल्हन अपहरण के 5 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर - दुल्हन का अपहरण
उदयपुर में दुल्हन अपहरण मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया है. जहां अदालत ने उन्हें 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
हनुमंत सिंह, थानाधिकारी, हिरणमंगरी थाना
बता दें कि 2 दिन पूर्व मंगलवार सवीना इलाके से ससुराल पहुंचने से पहले ही एक दुल्हन का अपहरण हो गया था. मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिन्हें पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया. जिसके बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मामले में पुलिस ने कोर्ट से मामले में मुख्य आरोपी प्रियांक और उसके चार साथियों को 3 दिन रिमांड पर रखने की मांग की थी. जिसकी सुनवाई करते अदालत ने 11 मई तक सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया है.