राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पुलिस प्रशासन लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त - Rajasthan news

उदयपुर में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काट रहा है.

उदयपुर में कोरोना केस, Corona cases increasing in Udaipur
उदयपुर में कोरोना नियमों की पालना को लेकर पुलिस सख्त

By

Published : Dec 6, 2020, 2:28 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 114 नए मामले सामने आए. वहीं अब तक 173 लोग इस महामारी से जूझते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है.

उदयपुर में कोरोना नियमों की पालना को लेकर पुलिस सख्त

उदयपुर में एक ओर कोरोना अपने पांव पसारता जा रहा है. वहीं कुछ लोग बिना मास्क पहने हुए शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.ACB ने अवैध रुपयों के साथ श्रीगंगाननगर नगर परिषद आयुक्त को पकड़ा, 1.40 हजार बरामद

सूरजपोल थाना क्षेत्र में भी बिना मास्क पहनकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ बनाकर आर्थिक दंडित किया जा रहा है. सूरजपोल थानाधिकारी पुनाराम ने बताया कि कोरोना को देखते हुए लापरवाह लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं.

लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालना न करने वाले, बिना मास्क पहनकर बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपको अपने जीवन को बचाने के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलना चाहिए जिससे आप भी सुरक्षित और अन्य व्यक्ति भी सुरक्षित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details