राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का बीच रास्ते में अपहरण...पड़ोसी युवक पर टिकी शक की सुई - crime in udaipur

उदयपुर शहर में मंगलवार तड़के एक दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. जहां कार सवार युवक ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण कर फरार हो गए.

उदयपुर में दुल्हन का अपहरण

By

Published : May 7, 2019, 8:50 AM IST

Updated : May 7, 2019, 12:28 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में 'क्राइम लेवल' चरम पर पहुंच चुका है. शहर के लिए मंगलवार का दिन अशुभ रहा, जहां तड़के सुबह कुछ कार सवार युवकों ने शादी के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन का अपहरण कर लिया. वारदात के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ मारपीट की. घटना शहर के सविना थाना क्षेत्र का बतायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक दुल्हन शादी के बाद तितरड़ी से अपने पति के साथ कार में अपने ससुराल भटियानी चौहट्टा जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सवीना रेलवे फाटक के पास एक अन्य कार और दो बाइक पर आए आरोपी दुल्हन को लेकर फरार हो गए. वारदात के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ मारपीट की. वहीं, जख्मी हालत में दूल्हे को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार विदाई के बाद जब दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी, तो सवीना के समीप फिल्मी स्टाइल में कुछ गुंडों ने दस्तक दी और उनकी कार ने दूल्हा-दुल्हन की कार को रुकवाया. इसके बाद उन्होंने दूल्हे के साथ मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी. अन्य कार में करीब 4 से 5 लोग सवार थे जो दुल्हन को जबरन अपने कार में बिठाकर फरार हो गए.

उदयपुर में दुल्हन का अपहरण

पड़ोसी युवक पर संदेह
इस पूरी घटना की सूचना हिरणमगरी थाना पुलिस को दी गई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में रेंज स्तर पर नाकाबंदी करवाई. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी हिरणमगरी थाना पहुंच गए. इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को अपने घर के समीप रहने वाले एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में युवक और उसके कुछ मित्रों के शामिल होने का हवाला दिया गया है.

आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ
अब पुलिस पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने थाने पर दूल्हा-दुल्हन और संदिग्ध युवक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की है. इस घटना में घायल हुए दूल्हे को भी इलाज के बाद थाने लाया गया जहां उससे भी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई. एएसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और रेंज स्तर पर नाकाबंदी के साथ गुप्त चर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

सीकर में भी हो चुकी है वारदात

गौरतलब है कि इससे पहले 16 अप्रैल को सीकर जिले में हथियार के दम पर दूल्हे की कार से दुल्हन का अपहरण कर लिया गया थ. इस घटना के बाद जिले में काफी बवाल हुआ था. हालांकि, पुलिस ने दुल्हन और आरोपियों को धर दबोचा था, लेकिन मंगलवार को घटी इस घटना के बाद देखना होगा कि पुलिस दुल्हन को दस्तयाब करने के लिए क्या रणनीति बनाती है.

Last Updated : May 7, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details