कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ( BJP state president Satish Poonia targete Rahul Gandhi) जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को वैज्ञानिक बताते हुए कहा कि वह कलयुग के अवतार हैं. उनकी व्याख्या किसी को समझ में नहीं आती है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू है लेकिन हिंदूवादी नहीं है.
सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी बेसिर पैर की बातें करते हैं. जिनका कोई तर्क होता नहीं है. राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. हमने जिन सवालों का जवाब मांगा, वह उनके जवाब नहीं दिए गए. राहुल गांधी राजस्थान की जनता का मनोरंजन भी रैली में नहीं कर पाए. पूनिया ने कहा कि इस देश का जाया और जन्मा इस देश की खाता है. उस देश की गाता है. यहां पर कोई भेद नहीं है. वह हिंदू है, हिंदुस्तानी है, हिंदूवादी है और राष्ट्रवादी है.
सतीश पूनिया बुधवार को कोटा दौरे (BJP State President Satish Poonia Kota visit ) पर आए. बूंदी से कोटा के बीच जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की महंगाई हटाई रैली को लेकर भी हमला राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार पर बोला. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महंगाई हटाओ रैली सियासी पाखंड था. रैली एक नाम पर लीपापोती ही थी. रैली में सीएम अशोक गहलोत ने सत्ता का दुरुपयोग किया. इसीलिए राजस्थान में इसे आयोजित किया गया. रैली में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. इसके बावजूद भी जैसे उपस्थिति होनी चाहिए थी, वैसी भीड़ नहीं आई. वैसे भी कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं आती है. जुगाड़ की भीड़ लेकर आते हैं. रैली में मनरेगा के मजदूरों और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को लेकर आए हैं. राजस्थान की रैली से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ.