उदयपुर.शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में गुरुवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष के खुदकुशी करने का मामला (BJP OBC Morcha district president commit suicide) सामने आया है. प्रकरण को लेकर भूपालपुरा थानाधिकारी हनुमंत सिंह ने बताया कि मृतक प्रभु प्रजापत ने अपने घर में खुदकुशी की है. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
उदयपुर में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की खुदकुशी! परिजन बता रहे हार्टअटैक - भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ने किया सुसाइड
उदयपुर में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को अपने घर में ही सुसाइड (BJP OBC Morcha district president commit suicide) कर लिया. हालांकि परिजन इसे सुसाइड नहीं हार्टअटैक बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोर्चरी के बाहर पहुंचे हैं. हालांकि इस पूरे मामले को मृत भाजपा नेता के परिवार के लोग सुसाइड नहीं हार्टअटैक बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि प्रभु ने सुसाइड नहीं किया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. अब मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
पढ़ें.Doctor Suicide in Jodhpur: रेजिडेंट डॉक्टर ने किया सुसाइड, ये है कारण