उदयपुर. इस बार लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लग गई है. ऐसे में बीजेपी सांसद अर्जुन मीणा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी सफाई के साथ अपनी भूल की माफी मांगते नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. जिसमें उदयपुर के मौजूदा बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा जनता से पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान अपनी भूल पर माफी मांग रहे हैं.
मुझे माफ कर दो भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने दूंगा- अर्जुन लाल मीणा
इस बार लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लग गई है. ऐसे में बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी सफाई के साथ अपनी भूल की माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
मौजूदा बीजेपी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा बुधवार को उदयपुर लोकसभा क्षेत्र केप्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मीणा नेजहांकांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीति नीति की जमकर तारीफ की. लेकिन मीणा यहीं नहीं रुके और रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए उनसे माफी तक मांगने लगे. मीणा ने कहा कि बीते कार्यकाल में मुझसे कोई भूल हुई हो तो आप लोग मुझे माफ करना. भविष्य में मैं किसी तरह की कोई गलती नहीं करूंगा और आप सभी की बातों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास का काम करूंगा.
उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने अर्जुन लाल मीणा को एक बार फिर मौका दिया है. मीणा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुड़ गए हैं. वे अपने प्रचार के दौरान कई स्थानों पर इन दिनों जनता और कार्यकर्ता से माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. जिसमें वे जनता के सामने पिछले 5 साल के कार्यकाल को लेकर माफी मांग रहे हैं. वीडियों वे यह कह रहे हैं कि मुझसे कुछ भूल हो गई हो मुझे माफ करना लेकिन भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी.