उदयपुर.इंद्रदेव की मेहरबानी बुधवार को भी जारी रही. शहर के आसमान में अलसुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. लगातार हो रही बारिश से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक जारी हो गई है. पिछोला मदार जहां छलक गए हैं. वहीं फतेहसागर अब 5 फिट खाली रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही देर की बारिश में फतेहसागर भी लबालब हो जाएगा.
बता दें कि बुधवार को एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैं. आसमान में अलसुबह ही बादलों ने डेरा डाल दिया और झमाझम बारिश होने लगी. जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया और झीलों में पानी की आवक एक बार फिर शुरू हो गई. आपको बता दें कि मंगलवार को भी प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिला था. जिसके बाद छोटा मदार बड़ा मदार लबालब हो गया. अब उनका पानी फतेह सागर में आ रहा है.