राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी के 71 साल बाद भी राजस्थान में यहां बिजली नहीं पहुंची... 7 गांव के लोगों ने किया एसडीएम का घेराव - उदयपुर

बिजली की समस्या से परेशान उदयपुर जिले के झाड़ौल कस्बे के पुरुष व महिलाओं ने झाड़ोल उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करवाने की मांग की है.

बिजली से वंचित ग्रामीणों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2019, 2:47 AM IST

झाड़ौल (उदयपुर). देश को आज़ाद हुए 71 वर्ष बीत चुके है, लेकिन, उदयपुर जिले की झाड़ोल उपखण्ड की आंजरोली खास ग्राम पंचायत के सात गांवों के 450 घर अभी भी बिजली से वंचित है. विद्युत सुविधा नही होने की वजह से आज के आधुनिक युग मे इन ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी परबत सिंह चुंडावत को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है.

फलासिया पंचायत समिति में आने वाली आंजरोली खास ग्राम पंचायत में आने वाले भगोरावास,वायावाड़ा, कोट,गुराड, बुरावाड़ा, सूरीमाला, आंजरोली दोलजी आदि गांव आज़ादी के 71 वर्ष बीत जाने के बावजूद अंधेरे में हैं. इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नही हुए है. एक तरफ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चला रखी है. वहीं, दूसरी तरफ आदिवासी पिछड़े क्षेत्र के इन गांवों के लोग इस आधुनिक युग मे भी बिजली सेवा से वंचित है.

बिजली से वंचित ग्रामीणों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन

इन ग्रामीणों की मजबूरी यह है कि मोबाइल चार्ज करवाने के लिए भी दूर गांवों में जाकर दस से बीस रुपये देकर चार्ज करवाना पड़ता है. वहीं, विद्यार्थियों को चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है. पिछले माह ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन के लिए 142 फाईलें भी जमा कराई, लेकिन, विभागीय ढिलाई के कारण अभी तक कनेक्शन नहीं हुए .

ग्रामीणों की समस्या

बिजली की समस्या से परेशान क्षेत्र के पुरुष व महिलाओं ने झाड़ोल उपखण्ड कार्यालय पहुच कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details