राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर: फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के मामले में दो वकील सहित 3 गिरफ्तार - , lawyers arrested

उदयपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से नोटरी कर जमीन को हड़पने के मामले में उदयपुर के दो वकीलों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर: फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के मामले में दो वकील सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2019, 2:15 PM IST

उदयपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से नोटरी कर जमीन को हड़पने के मामले में उदयपुर के दो वकीलों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर: फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के मामले में दो वकील सहित 3 गिरफ्तार

कोतवाली थानाधिकारी गोपाल चंदेल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ शहर के रहने वाले रामचंद्र मीणा ने खातुलाल मीणा और उदयपुर के रहने वाले दो वकीलों किशन लाल साहू और हितेश वैष्णव के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस जांच में सामने आया कि उदयपुर के रहने वाले किशन लाल साहू और हितेश वैष्णव नाम के दोनों वकीलों ने नोटरी की फर्जी सिले तैयार कर खातूलाल के माध्यम से रामचंद्र मीणा की जमीन हड़प ली थी.जांच के बाद तीनों कि इस मामले में लिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अब इनके और भी मामलों का चिट्ठा खोलने में जुटी है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वकीलों के कई साथी सोमवार को कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए समझौते के प्रयास किए लेकिन पुलिस के आगे किसी की दाल नहीं गली और दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. अब दोनों वकीलों और इनके साथी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details