टोंक-जिले के देवली मेंविश्वकर्मा जांगिड़ विकास समिति की ओर से गुरुवार को छात्रावास प्रांगण में विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा, औ उल्लास से मनाई गई. इस दौरान जांगिड़ समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया और सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता है. भगवान विश्वकर्मा ने कृष्ण की द्वारिकापुरी, पुष्पक विमान, इंद्र का वज्र, शिव का त्रिशूल, पांडवों की इन्द्रपस्थ नगरी का निर्माण किया था. इसलिए लोग श्रद्धाभाव से भगवान विश्वकर्मा को आराध्य मानकर पूजा करते हैं.
पढ़ें-राज्य सरकार के खिलाफ सरपंचों का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
साथ ही इस अवसर पर समाज के छात्रावास परिसर में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल, नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नेमीचंद सहित समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे.
टोंक: दो महिलाओं पर किया धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
बरौनी थानांतर्गत के गांव चिरोंज में बीती रात धारदार हथियार से दो महिलाओं पर जानलेवा हमला करके घायल करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. महिलाओं की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी.
थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि रात 8 बजे रामज्ञान पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी सिरोही गांव चिरोंज पहुंचा. उसने अपनी नानी सास नर्मदा पत्नी श्रवणलाल जाट व मामी सास प्रेमदेवी पत्नी खेमराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस जयपुर रैफर कर दिया. जहां उनका इलाज जारी है.