राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा और विज्ञान से अब भारतीय किसान को बदलने की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ - Vice president visited CSWRI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को टोंक में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में बदलाव शिक्षा और साइंटिस्ट ही ला सकते हैं.

Vice President Jagdeep Dhankhar in Tonk
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 8:46 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ टोंक में

टोंक.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान का दौरा कर वहां के वैज्ञानिकों और स्टॉफ से मुलाकात की. इस दौरान लगभग 45 मिनट तक संस्थान में मौजूद रहकर किसानों और वैज्ञानिकों से चर्चा की. उपराष्ट्रपति ने संस्थान के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवी आर्थिक शक्ति है. भारत का जलवा पूरी दुनिया ने G20 में देखा. हमने डवलपमेंट किया है. दुनिया उसका अनुकरण कर रही है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने 6 साल में वह करके दिखा दिया, जो 50 साल में संभव नहीं था. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे डिजिटल ट्रांजेक्शन अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, यूके सहित कई यूरोपियन देशों से ज्यादा हैं. भारत की तरक्की में सबसे ज्यादा योगदान किसान और उनसे जुड़ी संस्थाओं का है.

पढ़ें:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विद्यार्थियों से किया संवाद, कहा- दिल से निकालें फेल होने का डर, SMS अस्पताल जाकर रामेश्वर डूडी का जाना हाल

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि आप वैज्ञानिकों का काम बहुत सफलतापूर्वक हो रहा है. आप मोटिवेटर ओर स्प्रेटर्स हैं. अब भारत के किसान को भी बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने संस्थान के निदेशक से कहा कि आपके पास बहुत बड़ा लेंडबैंक है. आप नए-नए प्रयोग करें और देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दें. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यहां कितनी गहराई से काम हो रहा है. नए आइडिया परखना, आउट ऑफ बॉक्स सोचना, रिसर्च करना और डवलपमेंट करना, यह काम एजुकेशन का है. खास तौर से साइंटिस्ट का है.

पढ़ें:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे डिग्गी, अपनी पत्नी संग कल्याण जी मंदिर में की पूजा अर्चना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लगभग 45 मिनट अविकानगर संस्थान में रहे. इस दौरान उन्होंने स्काउट गाइड के साथ ही बालक-बालिकाओं और किसानों से मुलाकात की. वह सभी से बड़ी आत्मीयता से मिले. संस्थान के निदेशक अरुण तोमर ने कहा कि उपराष्ट्रपति का यह दौरा प्रेरणा देने वाला है. उन्होंने यहां हुए अनुसंधानों को सराहा है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details