टोंक.शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था के कारण लोगों का जीवन मुहाल हो रहा है. लेकिन यातयात पुलिस अब तक इस समस्या का समाधान निकालने में असमर्थ रही है. शहर के प्रमुख चौराहों और बाजार में लगने वाले जाम के कारण शहरवासियों में प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है यातायात पुलिसकर्मी शहर में नजर तो आते है लेकिन ट्रैफिक जाम के प्रति वे उदासीन ही रहते है.
बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान टोंक निवासी, पुलिस बेपरवाह - टोंक पुलिस
यातायात पुलिस का नहीं दिख रहा असर, दिनभर ट्रैफिक जाम और पार्किंग की उपर्युक्त व्यवस्था नहीं होने से आमजन को प्रतिदिन करना पड़ता है परेशानी का सामना.
यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी
हालात सुधारने के किए जा रहे दावे
ईटीवी भारत ने जब ट्रैफिक समस्या के समाधान के बारे में अधिकारियों से बात कि तो वे केवल सामाधान के दावे करते नजर आए. लेकिन हकीकत यह है कि जब तक शहर में हैलमेट की अनिवार्यता, सिग्नल व पार्किंग जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक हालात में सुधार असंभव नजर आते हैं.