टोंक.कोरोना वायरस को लेकर बीती रात मालपुरा के वार्ड नंबर 1 ट्रक स्टैंड पर दो गुटों के लोगों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई. पुलिस पहुंचने तक क्षेत्र में दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ.
कोरोना को लेकर मालपुरा में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मारपीट और पत्थरबाजी करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें-कृषि जिंसों पर 2 फीसदी टैक्स के बाद विरोध स्वरूप जयपुर में मंडिया बंद
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू टोंक से भारी जाप्ते के साथ मालपुरा पहुंचे और हालात की जानकारी ली. पुलिस दोनों गुटों के लोगों को अपने घरों में रहने और लॉकडाउन की पालना करने के लिए समझाइश कर रही है. फिलहाल मालपुरा के तनावपूर्ण माहौल में अब शांति है और मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है.