राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंधी तूफान से टोंक में 12, धौलपुर और जयपुर में 1-1 की मौत... - Tonk disaster 9 dead

गुरुवार रात आए आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश में 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें टोंक जिले में 12 की मौत हुई है वहीं धौैलपुर और जयपुर में एक-एक की मौत होने की सूचना है.

आंधी तूफान से टोंक में 9
आंधी तूफान से टोंक में 9

By

Published : May 26, 2023, 11:03 AM IST

Updated : May 26, 2023, 4:24 PM IST

टोंक/धौलपुर/जयपुर.टोंक जिले में आंधी तूफान ने कहर बरपाया है. जिले में अलग अलग जगहो पर 12 लोगो की मौत हो गई है. टोंक शहर में मदरसे की दीवार गिर गई. उसके नीचे दबने से दादा और पोता-पोती समेत 3 की मौत, छह घायल, शहर के अन्य क्षेत्रों में 10 से ज़्यादा घायल अस्पताल में भर्ती, इसके साथ ही निवाई में 3, पचेवर और टोडा व गेदिया में 1-1 की मौत हो गई है. वहीं, धौलपुर सदर थाना इलाके के गांव चैनपुरा में बीती रात छत पर सो रहे व्यक्ति की तेज आंधी में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिर उस शव का पोस्टमार्टम कराकर लाश को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. नाई की थड़ी इलाके में दीवार गिरने से चार लोग घायल हुए थे जिसमें एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक युवक का नाम आबिद है. जयसिंहपुरा खोर थाना की पुलिस आबिद के मौत की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र लालाराम कुशवाहा निवासी चैनपुरा बीती रात छत पर सो रहा था. रात करीब 12 बजे के आसपास मौसम बदल गया. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. महेंद्र सिंह बारिश शुरू होने पर छत से उठकर नीचे उतरने लगा. लेकिन तेज आंधी के झोंके की वजह से उसका संतुलन बिगाड़ गया और वो छत से नीचे गिर गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. रात में ही परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लेकर गए परंतु वहां के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

महेंद्र की मौत हो जाने से परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया व्यक्ति की बीती रात आए तूफान में छत से नीचे गिरने पर मौत हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें जयपुर समेत कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, यातायात हुई बाधित

आंधी ने मचाई तबाही :गुरुवाररात अचानक मौसम बदलाव आ गया फिर तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. करीब 2 घंटे तक आंधी तूफान का असर देखा गया. आंधी से भारी तादाद में पेड़ एवं छप्परपोश मकान धराशाई हो गए हैं. इसके अलावा जिले में भागवत कथाओं के आयोजन स्थल के पंडाल भी उखड़ गए. उधर पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग लगातार येलो अलर्ट घोषित कर रहा है. आगामी दिनों में आंधी एवं बरसात होने की चेतावनी भी दी जा रही है.

Last Updated : May 26, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details