टोंक.अपने पेट का भरण-पोषण करने के लिए लोगों को मध्यप्रदेश से राजस्थान खींच लाई पर यहां भी इनके साथ गलत हो रहा है. और वहीं इन्हें काम तो मिला वन विभाग में गड्ढे खोदने की पर जब भुगतान का समय आया तो मालपुरा वन विभाग के रेंजर ने अपना इरादा बदल लिया. और जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी तो वन विभाग के रेंजर ने उनके मेहनत के पैसे देने में आनाकानी करने लगे. वहीं जब बात बिगड़ गई और खुद को मजदूरों ने ठगा महसूस किया तो इन मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में अपना बसेरा डाल लिया. ऐसे में वन विभाग की फजीहत भले ही बढ़ गई हो पर अवैध खनन के लिए बदनाम और अपने वन क्षेत्रों की रक्षा में नाकाम इन अधिकारियों पर अभी जूं तक नहीं रेंगी है.
वहीं मालपुरा वन विभाग के रेंजर पर गड्ढा खुदाई की मजदूरी नहीं देने का आरोप है. दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में एमपी से पिछले एक महीने से कंटोली में वन विभाग के गड्ढे खोदने के लिए आए परिवार सहित 50 मजदूर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में डेरा डाले हुए है. जिनका आरोप है कि वन विभाग के रेंजर जोगेंद्र सिंह ने बकाया राशि 2 लाख 21 हजार रुपए नहीं दे रहे है. मजदूरों का आरोप है कि गड्ढे खुदाई की मजदूरी 14 रुपए तय हुई थी. लेकिन रेंजर 5 रूपये के हिसाब से मजदूरी दे रहे है.