टोंक. जिला मुख्यालय पर उस समय सनसनी फैल गई, जब लकड़हारे का शव खून से सना हुआ कमरे में बंद पड़ा मिला. खून से सना हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली तो टोंक के पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पूरा मामला हत्या करने का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मृतक का नाम कुतुबु६ीन बताया जा रहा है और वो कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार बाग का रहने वाला है. शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. टोंक पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि मृतक कुतुबु६ीन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल टोंक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.