टोंक. टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बनास नदी पर बनाए जा रहे ईसरदा बांध निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और बांध में काम लिए जा रहे लोहे की गुणवत्ता सहित नक्शे को देखकर ठेकेदार और अधिकारियों को प्रथम चरण में 615 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो की जानकारी ली. साथ ही कहा कि जनता के हितों को देखते हुए कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए, जिससे इसका निर्माण 27 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जा सके.
जौनापुरिया ने ईसरदा बांध के पानी पर टोंक-सवाई माधोपुर जिलों की जनता की प्राथमिकता पर भी जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने त्याग किया और जिनकी जमीनें गई हो उनका हक पहले बनता है.
टोंक सवाई माधोपुर, दौसा के लिए बहुप्रतीक्षित ईसरदा बांध का निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद कछुआ गति से चल रहे कार्य का निरीक्षण करने जब टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया निर्माण स्थल पंहुचे, तो वह खुद भी चौंक गए. दो चरणों में 1 हजार 38 करोड़ वाली इस परियोजना में फिलहाल नींव का कार्य चल रहा है. कार्य युद्ध स्तर की जगह कछुआ चाल से चल रहा है. वहीं डूब क्षेत्र के लोगों की शिकायत भी देखने को मिली है. ठेकेदार उन्हें न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मजदूरी देता है.