टोंक. सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में गहलोत सरकार ने दो साल पूरे होने पर गहलोत कैम्प के दो नेताओं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना और मुख्य सचेतक महेश जोशी को टोंक भेजा है. इस बीच दोनों नेताओं ने अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के साथ ही दिव्यांगों को स्कूटी वितरण के तहत कागजात भी दिए. वहीं टोंक को रेल के लिए राज्य सरकार के आधे बजट देने वह बीसलपुर बांध का पानी किसानों को देने जैसे पत्रकारों के सवालों से दोनों नेता बचते नजर आए.
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए टोंक पहुंचे राज्य के मुख्य सचेतक महेश जोशी और खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. मीडिया से मुखातिब होते हुए दोनों ने सरकार की उपलब्धियों को बखान करते हुए राज्य द्वारा विकास के आयाम स्थापित होने की बात कही. इसके बाद मीडिया की ओर बीसलपुर बांध से सिंचाई के पानी, अधूरी पड़ी रेल परियोजना और टोंक की खेल की दुर्दशा संबंधित सवालों के जवाब देते समय अधिकारियों को ताकते नजर आए.