राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : रीको औद्योगिक क्षेत्र में 18 दिनों से मजदूर हड़ताल पर...ये हैं उनकी मांगें - labor wages

रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 18 दिनों से मजदूर मजदूरी बढ़ाने की मांगों को लेकर हड़ताल पर है

18 दिनों से मजदूर मजदूरी बढ़ाने की मांगों को लेकर हड़ताल प

By

Published : Mar 25, 2019, 11:06 AM IST

टोंक.जिले में रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 18 दिनों से मजदूर मजदूरी बढ़ाने की मांगों को लेकर हड़ताल पर है. जिसके चलते में फैक्ट्रियों में काम बंद पड़ है.वहीं हड़ताल कर रहे मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांग पूरी नहीं की तो अब भूख हड़ताल करेंगे.

आपको बता दे कि टोंक जिला मुख्यालय के रीको औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में काम करने वाले पल्लेदार वह मजदूर 6 मार्च से हड़ताल पर बैठे हैं.उनकी मांग मजदूरी बढ़ाने की है. मजदूरों का कहना है कि 2003 से जो मजदूरी बढ़ती आई है.उसी आधार पर जो पांच साल का एग्रीमेंट हुआ है.

18 दिनों से मजदूर मजदूरी बढ़ाने की मांगों को लेकर हड़ताल प

वहीं मजदूरों का कहना है कि यह वर्ष खत्म हो चुका है. हड़ताल सेपहले इनको ज्ञापन भी दिया,लेकिन फैक्ट्री मालिकों ने हमारी कोई सुनवाई नही की ओर हमे मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ी. वहीं हड़ताल के 18 दिन होने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

वहीं फैक्ट्रियों मालिकों का कहना है कि मजदूरों की जो मांग है वह नाजायज है इनके पास कोई लाइसेंस नहीं है.कुछ लोग हैं जो अपनी मनमर्जी करते हैं और मजदूरों को भड़का कर फैक्ट्रियां बंद करवाते हैं.वहीं फैक्ट्रियों में काम बंद होने से नुकसान भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details