राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद और विधायक ने निवाई में किया विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण - Niwai municipality

टोंक की निवाई नगर पालिका में मंगलवार को लगभग 13 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का ऑनलाईन लोकार्पण किया गया. लोकार्पण सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया और विधायक प्रशांत बैरवा ने किया.

tonk news,  rajasthan news,  etvbharat news, rajasthan hindi news,  निवाई नगर पालिका, टोंक की खबर,   देवली में डिजिटल लोकार्पण
डिजिटल लोकार्पण

By

Published : Jul 7, 2020, 8:21 PM IST

देवली (टोंक).निवाई के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका द्वारा 13 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया. मंगलवार को सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया और विधायक प्रशांत बैरवा ने नगर पालिका परिसर से 51 कार्यों का लेपटॉप पर कंमाड देकर ऑनलाइन लोकार्पण किया.

विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण

इस अवसर पर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि क्षेत्र की बंजर पड़ी लाखों बीघा भूमि को सिचिंत करवाने के लिए ईसरदा डेम के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही क्षेत्र के किसानों की भूमि सिचिंत होगी. साथ ही गांव-गांव में सड़क बनाई जाएगी.

पढ़ें-Exclusive : जेल में बंद कैदी ना हो डिप्रेशन का शिकार...सकारात्मक बदलाव का करेंगे पूरा प्रयास

सांसद ने ट्रेनों के ठहराव पर कहा कि संसद में बनस्थली-निवाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा प्रमुखता से उठाता रहा हूं. साथ ही ट्रेनों का ठहराव के लिए रेलमंत्री और जीएम से बात चल रही है.

विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए तैयार हूं. निवाई के विकास के लिए हमेशा अग्रणी रहूंगा और शहर का विकास ही मेरा मुख्य ध्येय है. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजकुमारी शर्मा ने कहा कि मंगलवार को शहर में 51 विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण किया गया है.

पढ़ें-पंचायत सहायकों ने PCC सचिव को सौंपा ज्ञापन, नियमित करने की कर रहे है मांग

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में मुख्य रूप से सीसी रोड निर्माण कार्य, नाला और नाली निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, श्मशान, कब्रिस्तान और पार्कों के विकास पर अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details