टोंक.कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही जनता भी सरकार के इस प्रयास में पूरी भागीदारी निभा रही है. गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क और सैनिटाइजर निःशुल्क वितरित करने के लिए विशेष अनुमति दी गई है.
टोंक में कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को भामाशाह के साथ छोटे बच्चे भी जिला कलेक्टर के पास अपनी पॉकेट मनी लेकर पंहुचे. सोमवार को मदरलैंड एजुकेशन सोसाइटी ने कलेक्टर फंड में एक लाख रुपए की राशि दी. साथ ही 50 हजार रुपए की राशि चिकित्सा विभाग को मास्क ओर सैनिटाइजर खरीदने के लिए दिए. तो वहीं 2 छोटे बच्चे भाविका और उमंग ने भी 3 हजार 456 रुपए की राशि जिला कलेक्टर को दी है.