टोंक.जयपुर कोटा राजमार्ग पर सरोली मोड़ के समीप बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया.
घाड थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामां निवासी हैं. ये सभी लोग कार में सवार होकर शुक्रवार रात को उदयपुर घूमने के लिए जा रहे थे. देर रात करीब पोने एक बजे सरोली मोड़ तिराहे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया.
पढ़ें:गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान
सरोली मोड़ चौकी प्रभारी हरफूल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात 12. 40 बजे यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला. पूरी कार चकनाचूर हो चुकी थी और मृतकों के शव उसमें बुरी तरह से फंसे हुए थे. चारों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सभी मृतक भरतपुर जिले के कामां के रहने वाले थे. मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इनमें से भरतपुर जिले के कामां निवासी हेमंत, दिवाकर, अरिहंत और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुलशन गंभीर घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टोंक से जयपुर रेफर कर दिया गया है.