देवली (टोंक). जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के रा.उ.मा.वि. चांदसिंहपुरा और रा.मा.वि. ज्योतिपुरा के एन.पी.एस.पीड़ित कर्मचारियों ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया है.
जिसमें कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड प्रेषित किए गए हैं. कर्मचारी नेता राजेश देवतवाल ने बताया कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना में कर्मचारियों के वेतन से काटी जा रही 10 फीसदी राशि को शेयर मार्केट में लगाया जाता है.
पढ़ें:बैंसला का अल्टीमेटम, कहा- 12 घंटे में सरकार के मंत्री आकर मिलें, नहीं तो तेज होगा आंदोलन
जिसमें कार्मिक को फायदा न मिलकर कार्पोरेट को ही फायदा मिलता है. साथ ही इस पेंशन की कोई गारंटी नहीं होती है. जबकि पुरानी पेंशन योजना में सेवानिवृति के बाद एक निश्चित पेंशन की गारंटी होती है.