राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 4, 2020, 10:32 PM IST

ETV Bharat / state

मौसम की मार: टोंक में कोरोना संकट के बीच तबाही भरा तूफान, 2 की मौत 20 घायल

टोंक में कोरोना के कहर तो जारी है ही. इसी बीच सोमवार को आए तूफान से भारी तबाही मची है. जिसने लोगों को दोहरे संकट में डाल दिया है. बनेठा गांव में कीरो की झोपड़ियों में तूफान के चलते दीवार के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग अलग-अलग जगहों पर घायल हुए हैं.

टोंक की खबर,  destruction storm
तूफान से झोपड़ियों में मची तबाही

टोंक.जिले में देर शाम आई तूफान भारी आंधी ने तबाही मचा दी. बनेठा गांव में कीरो की झोपड़ियों में तूफान के चलते दीवार के नीचे दबने से दादी और पोते की मौत हुई है. वहीं लगभग 20 लोग अलग-अलग जगहों पर घायल हुए हैं जिसमे से 7 लोगों को उपचार के लिये टोंक रेफर किया गया है.

जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र के बनेठा, सुरेली, ककोड़ गांवों में आंधी-तूफान से भारी तबाही मची है. जिसमें दर्जनों कच्चे और पक्के मकानों को नुकसान हुआ हैं.

वहीं तूफान से क्षेत्र की बिजली गुल हो जाने से कई तरह की दिक्कतें भी आ रही है. कई गांवो में जानवरों की भी मौतें हुई हैं.

पढ़ें:हज पर जाने के पैसों से कर रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद

बहरहाल, टोंक जिले में कोरोना संकट के बीच तूफान नई मुसीबत बनकर आया. जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में नुकसान को लेकर तहसीलदार, गिरदावर ओर पटवारियों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए है. तूफान के बाद बरसात के चलते भी कई जगह बचाव और राहत कार्यो में मुश्किलें आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details