राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप

टोंक के उनियारा तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा पर उनके ही अधीनस्थ कर्मचारी ने बुधवार रात को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चौधरी से मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित के साथ गुरुवार को राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हे वहां से हटाने की मांग की है.

tonk news, rajasthan news, कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, मारपीट करने का आरोप, क्षेत्रिय वन अधिकारी, अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ
मारपीट करने का आरोप

By

Published : Jan 30, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:05 PM IST

टोंक.जिले के वन क्षेत्रों में जारी बजरी और पत्थरों का खनन धड़ल्ले से जारी है. टोंक वन विभाग के उनियारा में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी पर अपने ही अधीनस्थ सहायक वनपाल कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगा है. साथ ही संघ ने वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें हटाने की मांग की है.

राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बीना वजह शराब के नशे में धुत होकर सहायक वनपाल विनोद चौधरी से मारपीट कर दी. जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रामकरण मीणा आये दिन कार्यालय में खनन माफियाओं के साथ शराब की पार्टी करते है और फिर नशे में गाली गलौज करते है.

पढ़ेंः पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने का फैसला माफियाओं को पालने जैसाः पूर्व नगरीय विकास मंत्री

राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय वन अधिकारी पर आरोप लगाया है कि वो नशे में धुत होकर कर्मचारियों को गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट करते है. साथ ही कार्यालय में शराब की पार्टी करने जैसे आरोप भी लगाए है. जब इस मामले में उप वन सरंक्षक अधिकारी से बात करना चाही तो वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए.

क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगे हो पर जब इस मामले में उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया है. साथ हीइसे छोटा माला बताया. ऐसे में सवाल यह खड़े होते है कि पहले से ही टोंक में जारी धड़ल्ले से पत्थरों और बजरी के खनन को लेकर सवालों के घेरे में वन विभाग क्या वाकई माफियाओं के आगे घुटने टेक चुका है और जमीर बेचकर अवैध खनन करवाने के आरोपों के बीच मारपीट का यह मामला आखिर क्यों अधिकारियों की नजर में छोटा है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details