टोंक.विजयदशमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना के बाद मालपुरा में कर्फ्यू जारी है. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. वहीं घटना के विरोध के चलते मंगलवार देर रात तक रावण का दहन नहीं हो सका. ऐसे में बुधवार सुबह प्रशासन की देखरेख में 4.15 बजे रावण दहन किया गया.
रावण दहन के बाद प्रसाशन ने सुबह 5 के बाद कर्फ्यू की घोषणा कर लोगो को घरों में रहने की अपील की. जिसके बाद कस्बे की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया. पूरे मालपुरा क्षेत्र में एहतियातन भारी पुलिसबल तैनात है. वहीं इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
मालपुरा में कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद पढ़ेंःराजस्थान के दो कांस्टेबलों का अपहरण कर मध्य प्रदेश ले जाकर मारपीट, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित 14 पर मुकदमा दर्ज
मालपुरा एसडीएम अजय आर्य ने बताया कि दशहरे के जुलूस के दौरान हुई पथराव की घटना के बाद उपजी तना की स्थिति पर देर रात तक काबू पा लिया गया. जिसके बाद बुधवार सुबह रावण दहन किया गया. इस घटना में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि मालपुरा क्षेत्र में मंगलवार शाम को रामबारात जुलूस पर पथराव के बाद काफी बवाल मचा था. इससे पहले की हालात बिगड़ते पुलिस प्रशासन ने हालातों को काबू पा लिया. बुधवार सुबह हुए रावण दहन के बाद से एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
पढ़ेंःभरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो
वहीं टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी का आरोप है कि प्रशासन व नगर पालिका ने मिल कर ज़बरदस्ती रावण दहन कर दिया. प्रशासन की नाकामी के कारण ये पूरी घटना घटी है. इससे पहले मंगलवार शाम को भी विधायक पथराव की घटना के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे. थाने के बाहर धरना भी दिया गया.