राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, जेब से निकाल लिए 250 ग्राम सोना सहित 18 हजार रुपये - 250 ग्राम सोना

टोंक में लिफ्ट मांग कर एक व्यापारी की जेब से सोने की मडली और पैसे निकाल लेने का मामला सामने आया है. व्यापारी के घर से दुकान जाते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और मौके का फायदा उठाकर व्यापारी की जेब से 250 ग्राम की सोने की मडली और पैसे निकाल लिए. जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी.

टोंक की खबर, lift to unknown person
व्यापारी के जेब से 250 ग्राम सोने की मडली और साढ़े अठारह हजार रुपये की नगदी पार

By

Published : Feb 5, 2020, 2:32 AM IST

टोंक.जिले से लूट की वारदात सामने आई है. हुआ यूं कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी से लिफ्ट मांगी. व्यापारी ने बिना कुछ सोचे-समझे अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट तो दे दिया. लेकिन अज्ञात व्यक्ति की मदद करना व्यापारी को भारी पड़ गया.

अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना व्यापारी को पड़ा महंगा

अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी के जेब से 250 ग्राम सोने की मडली और 18 हजार रुपये की नगद राशि निकाल ली. जब इसका पता व्यापारी को चला तो उसने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ें:टोंक : बजट बैठक में सामने आया बिजली पोल घोटाला

बात दें कि टोंक जिला मुख्यालय के पुरानी टोंक निवासी कैलाश चंद 250 ग्राम सोने की मडली लेकर अपनी दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान मुख्य बाजार पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाड़ी को हाथ देकर रोका और थोड़ी दूर पर छोड़ने का आग्रह किया. जिस पर पीड़ित कैलाश चंद सोनी ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया. इसी दौरान व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details