राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः CAA-NRC के समर्थन में बीजेपी का अभियान, 2 फरवरी को रैली का ऐलान - BJP's campaign

देश भर में सीएए-एनआरसी के समर्थन और विरोध के बीच टोंक में बीजेपी ने 2 फरवरी को समर्थन के लिए रैली का एलान कर चुकी है और इसी को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी और हिंदूवादी कार्यकर्ताओ की एक विचार गोष्ठी का जिले में आयोजन किया गया. जिसमें प्रस्तावित रैली के साथ ही आगामी दिनों में समर्थन के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई है.

tonk news, rajasthan news, बीजेपी का अभियान, CAA-NRC के समर्थन, समर्थन के लिए रैली
रैली का एलान

By

Published : Jan 27, 2020, 5:21 PM IST

टोंक. जिले में बीजेपी अब तक सीएए के समर्थन में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाई है और इसी को लेकर सोमवार को जिलामुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक विचार गोष्ठी हुई. जिसमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के साथ जिलाप्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व विद्यायक राजेन्द्र गुर्जर सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

CAA-NRC के समर्थन में बीजेपी का अभियान

साथ ही आगामी दो फरवरी की प्रस्तावित समर्थन रैली के साथ ही सीएए के समर्थन में आमजन तक पंहुचकर एक जागरण अभियान चलाने पर चर्चा हुई, इससे पहले बीजेपी ने एक रैली के लिए इजाजत मांगी थी पर प्रशासन ने इजाजत नहीं दी थी, अब सवाल यह भी उठा है कि टोंक में सीएए के विरोध में बिना इजाजत के आखिर किस तरह चल रहा है धरना और प्रदर्शन. आगामी समर्थन रैली को लेकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कहा कि एक राष्ट्रवादी कानून का विरोध समझ से बाहर है.

पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...

टोंक में बीजेपी 2 फरवरी को समर्थन रैली की बात तो कर रही है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला प्रशासन इसकी इजाजत देगा क्योंकि पहले ही एक बार रैली की परमिशन देने से मना कर दिया गया है. वहीं टोंक के मोतीबाग में सीएए के विरोध में अनिश्चित काल के धरने पर भी बीजेपी नेताओं को एतराज है, कि बिना इजाजत के धरना-प्रदर्शन कैसे किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details