टोंक. जिले में बीजेपी अब तक सीएए के समर्थन में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाई है और इसी को लेकर सोमवार को जिलामुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक विचार गोष्ठी हुई. जिसमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के साथ जिलाप्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व विद्यायक राजेन्द्र गुर्जर सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
साथ ही आगामी दो फरवरी की प्रस्तावित समर्थन रैली के साथ ही सीएए के समर्थन में आमजन तक पंहुचकर एक जागरण अभियान चलाने पर चर्चा हुई, इससे पहले बीजेपी ने एक रैली के लिए इजाजत मांगी थी पर प्रशासन ने इजाजत नहीं दी थी, अब सवाल यह भी उठा है कि टोंक में सीएए के विरोध में बिना इजाजत के आखिर किस तरह चल रहा है धरना और प्रदर्शन. आगामी समर्थन रैली को लेकर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कहा कि एक राष्ट्रवादी कानून का विरोध समझ से बाहर है.