राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : पायलट के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह, कर रहे ये 'खास' काम

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का सोमवार को 43वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर टोंक में पायलट समर्थकों ने जिले में 6 जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन कर उनका जन्मदिन मना रहे हैं.

sachin Pilot Birthday, birthday celebration in tonk, Tonk News, sachin pilot birthday in tonk, 43th birth day opf sachin pilot, साचिन पायलट का जन्मदिन, टोंक में जन्मदिन का जश्न, टोंक न्यूज़, टोंक में साचिन पायलट का जन्मदिन
सचिन पायलट का जन्मदिन

By

Published : Sep 7, 2020, 2:15 PM IST

टोंक.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन पर आज यानी सोमवार को टोंक जिले में 6 जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. सुबह से ही रक्तदान करने वालों में अपार उत्साह नजर आ रहा है. कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बरौनी, निवाई, पीपलू के रक्तदान शिविरों में पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.

सचिन पायलट का जन्मदिन

सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है. वहीं, टोंक में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. इसी के साथ गायों को चारा खिलाना, गरीबों को भोजन वितरण, आतिशबाजी, मिठाई वितरण का भी आयोजन किए जा रहे हैं. टोंक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने पूरे जिले के कैम्पों में पंहुच कर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया है. इसी के साथ उन्होनें कहा कि मेरे जीवन में किसी नेता के जन्मदिन पर रक्तदान करने के लिए युवाओं में इतने उत्साह का माहौल पहली बार देखा है.

ये पढे़-राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन

कोरोना काल में रक्त की खासी कमी हो रही है. सड़क हादसे में घायल होने वालों के लिए और प्रस्ताव के दौरान रक्त की खास आवश्यकता होती है. ऐसे में सचिन पायलट के जन्मदिन पर टोंक में लोगों ने रक्तदान करने का फैसला लिया गया है. इन रक्तदान शिविरों में 43 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. जिले के जैन पेरेडाइज निवाई में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता और डॉ. विक्रम सिंह ने किया और सभी रक्त दाताओं का आभार किया. इसी के साथ मेडिकल टीम का धन्यवाद भी व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details