राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से टिकट मिलने के बाद बाबा के दर पहुंचे जौनपुरिया...क्या कहा आप भी सुनिए...

लोकसभा के रण में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशियों को भगवान याद आने लगे हैं. ऐसे में निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अपने क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

By

Published : Mar 24, 2019, 12:38 AM IST

सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सांसद, भाजपा

टोंक. लोकसभा के रण में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशियों को भगवान याद आने लगे हैं. ऐसे में निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अपने क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.


बता दें, जौनापुरिया ने टिकट की दौड़ में भले ही अन्य दावेदारों को पछाड़ दिया हो लेकिन, असली मुकाबला जनता की कसौटी पर होगा. टोंक-सवाई माधोपुर की जनता ने उनको 2014 में सांसद चुना था. वहीं, एक बार फिर जौनापुरिया जनता के सामने होंगें. 2014 में जौनापुरिया को मोदी लहर का फायदा मिला था.

सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सांसद, भाजपा

दरअसल, नया चेहरा होने के कारण लोगों को उनके कामकाज के बारे में ज्यादा पता नहीं था. लेकिन, अब 5 साल सांसद रहते हुए क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने होगा. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनापोरिया ने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को 135506 वोटों से हराया था. ऐसे में एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में देखकर भाजपाइयों में उत्साह है. हालांकि, कांग्रेस में इस सीट को लेकर मंथन चल रहा है.


हालांकि, भाजपा ने गुर्जर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. ऐसे में उसे कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस में दमदार प्रत्याशी के नाम पर मंथन चल रहा है. चर्चा तो यह भी है कि इस सीट पर मीणा और मुस्लिम वर्ग के वोटरों की संख्या अच्छी है. ऐसे में कांग्रेस उस प्रत्याशी पर दांव खेलना चाहती है जो दोनों वर्ग में पैठ रखता हो. अगर ऐसा प्रत्याशी दोनों वर्गों के वोटरों को साधता है तो कांग्रेस को जीत मिल सकती है.
दूसरी ओर टोंक-सवाई माधोपुर सीट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और उप सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. ऐसे में कांग्रेसी सीट पर जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. हालांकि, भाजपा के निवर्तमान सांसद और प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया का दावा है कि मोदी की अगुवाई में विकास के मुद्दे के साथ एक बार फिर जीत दर्ज करेंगे. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की जीत का सेहरा किसके सर बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details