टोंक. जिले में लॉकडाउन के दौरान जहां कोरोना पॉजिटिव केस कम होने लगे हैं. वहीं इस दौरान भी लोग अवैध धंधों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं ऐसे में बनेठा थाना पुलिस ने फतेहगंज गांव में कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी के घर से 35 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब की बरामद करने के साथ ही आरोपी को मोटर साइकिल के साथ गिरिफ्तार किया है.
बनेठा पुलिस की कार्रवाई में 35 पेटी अवैध देशी अंग्रेजी शराब वह एक बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को फतेहगंज ग्राम में बड़ी कार्रवाई कर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब की 35 पेटी जब्त की गई हैं. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
थाना प्रभारी बनेठा बाबूलाल टेपण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अति. पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा एवं वृत्ताधिकारी उनियारा प्रदीप कुमार गोयल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बाबूलाल टेपण, कांस्टेबल यशराज, हंसराज, धनराज, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें:VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं
मंगलवार को फतेहगंज ग्राम में दबिश दी गई, जिस पर बाबूलाल मीणा अपनी बाइक पर तीन पेटी शराब रखकर बेचने जाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान टीम ने उसको गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मकान के एक कमरे में कांखला भूसे के नीचे दबी हुई. अवैध देशी और अंग्रेजी शराब की 32 कार्टन बरामद कर जब्त किए गए.