राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: स्टेशन पर माल गाड़ी से सामान उतारने वाले मजदूर सतर्क, सोशल डिस्टेंसिंग की कर रहे पालना - आवश्यक सेवाओं

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यूं तो इन दिनों रेल सेवाएं बंद हैं. लेकिन, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को देखते हुए रेलवे ने माल सेवा की गाड़ियां शुरू कर रखी है. इन माल गाड़ियों में लगातार आवश्यक वस्तु से जुड़े सामानो की सप्लाई हो रही है. खास बात ये कि माल गाड़ी से सामान उतारने वाले मजदूर कोरोना वायरस को लेकर हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं.

श्रीगंगानगर की खबर, coivd-19
उचित दूरी बनाकर खाली समय में बातचीत करते लोग

By

Published : Apr 14, 2020, 7:48 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर अब धीरे-धीरे लोगों में जागृति आने लगी है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को लेकर कुछ लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है. अच्छी बात ये है कि ऐसे लोग भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कार्यस्थल पर हर संभव कोशिश करने के साथ-साथ तमाम प्रकार की गाइडलाइन को भी पूरा कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यूं तो इन दिनों रेल सेवाएं बंद हैं. लेकिन, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को देखते हुए रेलवे ने माल सेवा की गाड़ियां शुरू कर रखी है. इन माल गाड़ियों में लगातार आवश्यक वस्तु से जुड़े सामानो की सप्लाई हो रही है.

स्टेशन पर माल गाड़ी से सामान उतारे वाले मजदूर सतर्क

रेलवे स्टेशन परिसर में बने माल गोदाम यार्ड में जब माल गाड़ियों से आवश्यक वस्तु का सामान आता है तो इन रैक्स को खाली करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर यहां बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं. करोना संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले मजदूर भी कार्यस्थल पर तमाम प्रकार की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सरकार के निर्देशों की पालना कर रहे हैं.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: गरीबों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवा, रोजाना 1,000 लोगों को खिला रहे खाना

माल गोदाम में ना केवल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का जा रही है बल्कि यहां आने वाले मजदूर सैनिटाइजर के साथ-साथ कपड़े से बना हुआ मास्क भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां के ठेकेदार भी पूरी तरह से सतर्क हैं. खाली समय में ये लोग इकट्ठे ना बैठकर निर्धारित दूरी बनाकर बैठते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की लगातार अपील के बाद अब ये साफ हो रहा है कि लोग कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने लगे हैं. जिससे जल्द से जल्द इस महामारी से हम निजत पा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details