हिंडौन सिटी (करौली). बलात्कारियों को कठोरतम दंड देने को लेकर गुरुवार को अग्रेसन कन्या महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.उसके बाद महाविद्यालय की सैकड़ों छत्राओं ने जैन मंदिर से उपखंड कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में छत्राओं ने बताया कि गत दिनों हैदराबाद में एक चिकित्सक बेटी के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला देने की घटना घटित हुई. जिससे युवाओं सहित पूरे देशवासियों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटना आए दिन देश में कहीं न कहीं घटित हो रही है. लेकिन शासन और प्रशासन इन दर्दनाक घटना को रोकने में असफल हो रही है. जिससे देश की बहन , बेटियों और स्थानीय नागरिकों का मनोबल गिरता जा रहा है. जिससे देश की बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
पढ़ेंःदुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना
महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में जो घटना घटी. उससे देश के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटनाओं से देश की बेटी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ हो, इसलिए महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए. जिससे इस प्रकार के वहशी दरिंदों में भय व्याप्त हो सके.