राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंकों के निजीकरण का मामला : बैंक कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल - बैंकों के निजीकरण का मामला

श्रीगंगनगर में सोमवार को बैंकों के निजीकरण को लेकर यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन रायसिंहनगर के बैंक कर्मी हड़ताल पर है. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

Municipality President Manish Mohan Kaushal, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल हुई शुरू

By

Published : Mar 15, 2021, 7:45 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के रायसिंहनगर में सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन रायसिंहनगर के बैंक कर्मी हड़ताल पर है. कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के चलते करोड़ों रुपए का लेनदेन पूरी तरह से ठप है. वहीं कस्बे के निजी बैंकों का संचालन जारी रहा. निजी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई. वहीं बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई ग्राहक सेवा केंद्र की ओर से बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध करवाई गई.

शहर के विकास और शिकायत के लिए लोग दे सकेंगे सुझाव

शहर के विकास और शिकायत के लिए अब परिवादी को नगरपालिका के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. अगर वो शहर के विकास के लिए कोई सुझाव देना चाहता हैया किसी कार्य को लेकर वो शिकायत करना चाहता है तो वो अपने सुझाव शहर में लगी सुझाव पेटिका के माध्यम से नगरपालिका तक पहुंचा सकता है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर के घड़साना में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, कारगिल के समय का होने का अनुमान

नगर पालिका अध्यक्ष मनीषमोहन कौशल ने नवाचार करते हुए कस्बे की समस्याओं को लेकर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर सुझाव पेटिका लगाई है. नगर पालिका ने शहर की समस्याओं के निराकरण को लेकर ये एक नया प्रयास किया है. सुझाव पर पेटिका के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति कोई समस्या या शिकायत है या विकास में कोई सुझाव देना चाहता है तो वह अपना पत्र इस सुझाव पेटी में डाल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details