श्रीगंगानगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रायसिंहनगर पुलिस और BSF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें नशीली गोलियों के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. BSF की गुप्तचर शाखा और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 2500 नशीली गोलियां बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ रायसिंहनगर थाने में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस और BSF के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशे की खेप सप्लाई होने वाली है. इस पर विजयनगर रोड के चौक पर पुलिस के नाका लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने विजयनगर की तरफ से आई एक होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार लोगों ने नाकाबंदी देखकर भागने का प्रयास किया. तब पुलिस ने पीछा कर कार में सवार युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से नशीली गोलियां बरामद हुई.
पढ़ें-भीलवाड़ा: नाकेबंदी के दौरान 325 किलो डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार