राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : 47 दिन बाद ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ खुली दुकानें, दिखी रौनक - लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें

राजस्थान सरकार ने लंबे समय बाद दुकानों को एक बार फिर से मॉडिफाइड गाइडलाइन के साथ खोलने की अनुमति दी. जिसके बाद बुधवार से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोला. दुकानें 47 दिन बाद बाजार ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ सुबह के 5 घंटे के लिए खोली गई.

sriganganagar news, Shops open in Sriganganagar
47 दिन बाद ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ खुली दुकानें

By

Published : Jun 2, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 8:08 PM IST

श्रीगंगानगर.आखिरकार 47 दिनों के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को बाजर में दुकाने खुलने से चहलकदमी दिखाई दी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को तोड़ने के लिए प्रदेश और जिले में लगाए गए लॉकडाउन को अब अनलॉक करने की शुरुआत हो चुकी है.

47 दिन बाद ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ खुली दुकानें

इसी के तहत बुधवार को 47 दिन बाद बाजार ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ सुबह के 5 घंटे के लिए खोले गए. हालांकि दुकानें खोलने के समय और अवधि को लेकर शहर के व्यापारी संतुष्ट नहीं है. फिर भी उन दुकानदारों में उत्साह देखा गया जो लॉकडाउन की अब तक की अवधि के दौरान एक बार भी अपनी दुकान नहीं खोल पाए थे. अनलॉक के पहले दिन उत्तर और पूर्व दिशा की दुकानें ही खोली गई है. दक्षिण और पश्चिम दिशा की दुकानें गुरुवार को खोली जाएगी. बाजार अनलॉक का पहला दिन दुकानों की साफ सफाई के साथ ही बीत गया.

गोलबाजार में दुकाने खुलने से कुछ चहल कदमी नजर आई. इसी तरह स्वामी दयानंद मार्ग आदि क्षेत्र में दुकानें खुलने से बाजार में रौनक नजर आई. बाजर में लगभग सभी दुकानदार और कर्मचारी दुकानों की सफाई करते दिखाई दिए. डेढ़ माह से अधिक के लगे लॉकडाउन के दौरान आई आंधियों के कारण दुकानों में काफी धूल जमा हो गई थी. अनलॉक के पहले दिन बाजार में ग्राहक काफी कम दिखाई दिए. जिन दुकानदारों ने सुबह समय पर दुकान खोलकर साफ सफाई कर ली थी वे 10 बजे तक ग्राहकों का इंतजार कर 11 बजे से पहले ही घर लौट गए.

व्यापारी नेताओं के अनुसार बाजार में ग्राहकी वाला माहौल तो एक साथ पूरा बाजार खुलने पर ही बनेगा. प्रशासन ने गाइडलाइन की पालना की हिदायत के साथ ही दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इसके बावजूद ब्लॉक एरिया, सेतिया कॉलोनी मुख्य मार्ग की कुछ दुकानों पर गाइडलाइन की पालना दिखाई नहीं दी. नियमों के साथ बाजार में दुकानें खोलने का प्रशासन का प्रस्ताव व्यापारियों को रास नहीं आ रहा है.

व्यापारियों की मानें तो समय अवधि कम होने के कारण बाजार में ग्राहकों का आना कम रहेगा. ऐसे में दुकानें खोलने का समय दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाना चाहिए ताकि गांव से आने वाले ग्राहक बाजार में कुछ खरीददारी कर सके. वहीं व्यापारी यह भी मानते हैं कि संक्रमण को रोकने के लिए आम आदमी को जागरूक होना पड़ेगा.मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी को सचेत रहना पड़ेगा तभी करोना को हराया जा सकता है.

पढ़ें-लापरवाही! टोंक में भूख हड़ताल पर बैठे 17 बंदियों की तबीयत बिगड़ी

मॉडिफाइड लॉकडाउन के साथ खुले बाजार

प्रतापगढ़ में मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन बाजार खुलने के बाद व्यापारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी. वहीं बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ी है. लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च किया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बीते डेढ़ माह से बंद बाजार आज खुल गए. गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए खुलने का समय सुबह 6 से दोपहर 11 बजे तक का तय किया गया है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details