राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सादुलशहर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू - विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़

श्रीगंगानगर के सादुलशहर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा धान मंडी में रोटेशन के अनुसार 33 दुकानों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शनिवार से शुरू करवाई गई है. विधायक जांगिड़ ने कहा कि खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ गेहूं बेचने वाले किसान को तीसरे दिन भुगतान करवाया जाएगा ताकि तीनों वर्गों के व्यापारी किसान और मजदूर को राहत मिले.

shriganganagar news,  rajasthan news,  etvbharat news, सादुलशहर कृषि उपज मंडी, सादुलशहर के धान मंडी,  विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़
गेहूं की खरीद

By

Published : May 2, 2020, 4:21 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा धान मंडी में रोटेशन के अनुसार 33 दुकानों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शनिवार से शुरू करवाई गई. मुख्य अतिथि विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ ने मंडी समिति शेड परिसर में गेहूं की ढेरी की क्वालिटी देख और प्रतापपुरा के किसान सुनील सिंह को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर खरीद शुरू करवाई है.

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शनिवार से शुरू

विधायक जांगिड़ ने कहा कि खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ गेहूं बेचने वाले किसान को तीसरे दिन भुगतान करवाया जाएगा ताकि तीनों वर्गों के व्यापारी किसान और मजदूर को राहत मिले. साथ ही कहा कि खरीद एजेंसी तिलम संघ को 40 करोड़ रुपए की राशि एडवांस में उपलब्ध करवाई गई है, ताकि भुगतान में किसी तरह की बाधा नहीं आए. साथ ही तीनों वर्गों के साथ-साथ धान मंडी और औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करना भी प्राथमिकता है.

पढ़ेंःपायलट ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं को भेजा मोबाइल संदेश, 'कोरोना वॉरियर्स का ख्याल हमारी नैतिक जिम्मेदारी'

विधायक जांगिड़ ने बताया कि खरीद की व्यवस्था कर रही क्रय-विक्रय सहकारी समिति को भी आर्थिक दृष्टि से और मजबूत करने की इच्छा भी विधायक जांगिड़ ने जताई हैं. मंडी समिति सचिव रामप्रताप कलवासिया ने व्यापारियों, किसानों और श्रमिकों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखने, मुंह पर मास्क के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर करने और अन्यों को करवाने का आह्वान भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details