श्रीगंगानगर. राजस्थान में घटते जलस्तर और कम होते जल स्त्रोतों को देखते भविष्य में पानी की चिंता को लेकर ईटीवी भारत की खास मुहिम 'बिन पानी सब सून' चलाई. इस मुहिम के तहत ग्राम पंचायत 27 जीजी के ग्रामीणों की पानी की समस्या को जाना और पानी बचाने के लिए फैसला किया कि इस गांव में तालाब की खुदवाई की जाए. ताकि यहां के लोगों को गर्मियों में पानी के लिए भटकना ना पड़े.
तालाब: ईटीवी भारत की मुहिम के तहत होगा खुदाई का काम, बड़ी संख्या में श्रमदान - श्रीगंगानगर में तालाब खुदाई
ईटीवी भारत की मुहिम 'बिन पानी सब सून' के तहत अब श्रीगंगानगर जिले की गंगानगर पंचायत समिति की 27 जीजी ग्राम पंचायत के लोगों ने मुहिम से जुड़कर पंचायत के गांव 8 जी छोटी में तालाब खुदवाई करने का शनिवार को निर्णय लिया है. तालाब खुदवाई कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी और जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी श्रमदान करने के लिए खुद पहुंचेगें. वहीं ग्रामीण इस मुहिम से जुड़कर तालाब खुदवाई के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
कार्यक्रम के तहत निर्णय लिया गया कि पानी बचाने के लिए ग्रामीणों को जागृत किया जाए. साथ ही तालाब खुदवाई के अलावा पौधरोपण करवाया जाएगा ताकि हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकें. इस एरिया के लोग गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत का सामना करते है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर सरपंच अर्जुन राजपाल के प्रयास से मुहिम के तहत तालाब खुदाई का फैसला लिया गया.
पढ़ें- ईटीवी भारत की तालाबों की मुहिम को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिया समर्थन
ईटीवी भारत की हमेशा कोशिश रहती है कि सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए समाज व देश हित में अच्छा कार्य किया जाए, ताकि समाज और देश की दशा और दिशा में कुछ बदलाव आ सकें. इसी के तहत पानी बचाने और बारिश के पानी को एकत्रित करने के लिए एक मुहिम के तहत शनिवार यानी 17 अगस्त को तालाब खुदवाया जाएगा.