राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Smuggling in Sriganganagar : भारत-पाक सीमा पर पकड़ी गई 25 करोड़ की हेरोइन, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए सीमा से सटे एक खेत से पांच बड़े हेरोइन के पैकेट जब्त किए हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 25 करोड़ रुपये मानी जा रही है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा (5 packets of heroin is recovered in Sriganganagar) रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का बयान सामने आया है. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम...

पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े दो तस्कर
पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े दो तस्कर

By

Published : Jul 27, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 5:57 PM IST

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करणपुर क्षेत्र के बीएसएफ की 1 एक्स कोली चेक पोस्ट पर सीआईडी जोन को मिले इनपुट के बाद पुलिस, सीआईडी एवं बीएसएफ टीम ने करीब 25 करोड़ की पांच किलोग्राम हेरोइन (Heroin Worth Rupees 25 Crores Caught in Rajasthan) पकड़ी है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सीआईडी जोन के अधिकारियों को इनपुट मिले थे कि मंगलवार रात को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप आने वाली है. जिस पर सीआईडी जोन श्रीगंगानगर, करणपुर डीएसपी और बीएसएफ की 77वीं बटालियन के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि (SP Anand Sharma on heroin smugglers) मंगलवार रात को पाकिस्तान की तरफ से तस्करों ने हाथ से पांच पैकेट हीरोइन भारतीय सीमा में फेंके. हेरोइन के पैकेट भारतीय सीमा में फेकने के लिए तस्कर तारबंदी के नजदीक पहुंचे, तभी बीएसएफ को कुछ हलचल नजर आई. जिसके बाद बीएसएफ ने तस्करों पर फायरिंग की, लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गए. पकड़ी गई हेरोइन का वजन 5 किलो है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 25 करोड़ रुपये मानी जा रही है.

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने क्या कहा...

हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब से आए दो तस्करों को (Heroin Smugglers Arrested in Sriganganagar) पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शिवपुर हेड के पास पकड़ा है. पकड़े गए दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं, जो चार पहिया गाड़ी लेकर सीमा पर हेरोइन की खेप लेने आए थे. बलवीर पुत्र मंगत सिंह, तरंतारण और बूटा सिंह पुत्र गुरुबचन सिंह, मोगा पंजाब के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्करों में बलवीर पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले में छह साल की जेल काटकर इसी साल आया है. दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अब एफआईआर दर्ज कर ये जानने में जुटी है कि इस तस्करी में स्थानीय स्तर पर कितने तस्कर शामिल हैं. वहीं, एक दूसरी घटना में घड़साना क्षेत्र में रात को ड्रोन आने के संदेह पर बीएसएफ ने फायरिंग की. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का मलबा नहीं मिला है.

भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन, BSF ने की फायरिंग :राजस्थान केश्रीगंगानगर जिले में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान अपनी ना'पाक' हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है. कभी घुसपैठ तो कभी मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए पाकिस्तान अपनी कोशिशें करता रहता है. लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम हो जाती है.

पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो बार में सीमा पार पाक से आई 15 पैकेट हेरोइन, आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

मंगलवार रात सरहदी जिले श्रीगंगानगर के रावला इलाके में एक ड्रोन की मूवमेंट दिखाई दी. यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था. जैसे ही बीएसएफ को इसकी जानकारी हुई, वैसे ही ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. हालांकि, ड्रोन पकड़ में नहीं आ पाया. बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है.

Last Updated : Jul 27, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details