राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन - सेना का पाइप बैंड

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में गुरुवार को एक दिवसीय सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. यह प्रदर्शनी भारतीय थल सेना की 41वीं रेजिमेंट की ओर से आयोजित की गई थी. जिसमें बच्चों को सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई.

Sriganganagar news, श्रीगंगानगर की खबर
सूरतगढ़ में एक दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Jan 16, 2020, 4:37 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).भारतीय थल सेना की 41वीं रेजिमेंट की ओर से सूरतगढ़ में गुरुवार को एक दिवसीय सैन्य उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई. इंडस्ट्रीज एरिया के बी-3 प्लांट में आयोजित इस सैन्य प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सैन्य उपकरणों की जानकारी हासिल की.

सूरतगढ़ में एक दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन

इसके साथ ही प्रदर्शनी में सेना की ओर से उपयोग में लाए जाने वाले सभी तरह के हथियारों, गोला-बारूद और टैंक्स के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गयी. इसके साथ ही बच्चों को आगे चलकर देश की सेवा के लिए जागरूक किया गया.

पढ़ें- स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाइजीरियन गैंग से भी जुडे़ है तार

इस अवसर पर नायब सुबेदार सुखविन्द्र ने बताया कि इस सैन्य प्रदर्शनी में सेना की ओर से उपयोग में लिए जाने वाले सभी तरह के हथियार और टैंक्स को प्रदर्शित कर स्कूली बच्चों को इनकी पूरी जानकारी दी गई. गौरतलब है कि यह सैन्य प्रदर्शनी सेना दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह प्रदर्शनी लगाई गई है.

इस प्रदर्शनी में टैंक T-90 व 72, बीएमपी गन, आर्टी की 130 एमएम गन, एडी गन 70 पाइप बैंड, सेना के आवश्कता के अुनसार तत्कालिन ब्रीज उपकरण शामिल रहे. इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में शामिल सेना के पाइप बैंड ने प्रदर्शनी में आए सभी बच्चों को देशभक्ति धुन सुनाकर देश की सेना के प्रति उत्साहित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details