श्रीगंगानगर. जिला प्रशासन के तत्वाधान में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुषमा पारी मौजूद रहीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष करुणा चांडक और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गिरधारी लाल शामिल हुए.
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग की मानदेय कार्मिकों को माता यशोदा और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आमजन के उत्थान में महिलाओं का जितना योगदान है उतना पुरुषों का नहीं है.लड़का और लड़की के बीच भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास हमें अपने घरों से शुरू करना होंगे. तभी समाज में बदलाव आ सकेगा.